राजधानी लख़नऊ पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) संजीव सुमन व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) एस 0 एम 0 कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे
अभियुक्त रवि उर्फ अस्फाक को लोहिया पार्क की तरफ जाने वाले रोड के किनारे से गिरफ्तारी करने में सफल हुए है।आरोपी युवक द्वारा आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु एक संगठित गिरोह बनाकर सार्वजनिक स्थानों से दो पहिया वाहनों की चोरी करना तथा मौका पाकर उक्त चोरी की वाहनों को उचित दाम में विक्रय करने का अपराध किया है।
इस गैंग में जो अपने सामाजिक, आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु ऐसा कार्य करते हैं एवं इनके आपराधिक से आमजनमानस में किसी भी व्यक्ति के प्रति अविश्वास की भावना प्रबल हुई है। गिरफ्तार युवको में रवि उर्फ असफाक पुत्र समसुद्दीन नि0- 41 पीली कालोनी मलेशेमऊ थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र 24 वर्ष
के रूप में पहचान हुई है।