(ग्रामतंत्र न्यू्ज)
रिपोर्टर- अर्पित सिंघल
प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार पवन कुमार पटेल के निर्देशन में 04 शातिर मोबाइल लुटेरो को गिरफ्तार किया गया
जिनके कब्जे से सम्बन्धित रिपोर्ट के अनुसार रियलमी मोबाइल व माल तलाशी के दौरान बरामद किया गया। अभियुक्तो के द्वारा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों मे लूट की घटनाये की है,
जिनके बारे मे अलग से जानकारी की जा की गई एवं जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की गई नितिन रावत,दीपू रावत,दिवांशु, चाँद बाबू के रूप में अभियुक्तों की पहचान हुई।