मड़ियांव पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को किया गिरफ्तार-

(ग्रामतंत्र न्यू्ज)
रिपोर्टर- गौरव बाजपेयी

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर डीसीपी रईस अख़्तर की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास अडिग होता दिखाई दे रहा है जिस सन्दर्भ में ही प्रभारी निरीक्षक थाना मडियांव मनोज सिहं के नेतृत्व में अभियुक्त मो 0 रफीक (मृतका का पति) को गिरफ्तार किया गया

व अभियुक्त के निशादेही परहत्या में प्रयोग चाकू  भी बरामद किया गया।पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही को पूर्ण कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

उक्त प्रकरण में मतलूब अली पुत्र इस्हाक निवासी ग्राम कोटरा थाना बिसवा जनपद सीतापुर द्वारा सूचना दी गयी की मेरी पुत्री अफसाना उम्र 28 वर्ष जो अपने पति रफीक के साथ किराये पर लखनऊ में रहते है

और उसकी हत्या कर दी गयी है जिस सम्बन्ध में थाना मड़ियांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मो 0 रफीक (मृतका का पति) को गिरफ्तार किया गया व पूछताछ करते हुए अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया रक्त रंजित चाकू को बरामद किया गया। 

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *