(ग्रामतंत्र न्यू्ज)
रिपोर्टर- प्रशान्त बाजपेयी
राजधानी लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना विकासनगर पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त फरीद खान पुत्र बलीग अहमद नि 0 निकट मोमिनात मदरसा, अवध इन्कलेव कालोनी हरदोई रोड़ थाना काकोरी दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 36 वर्ष को थाना विकासनगर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
रिजवान हाशमी पुत्र अब्दुल खालिक नि 0 552 क/ 110 सहारा सोनी ब्रास बैण्ड, बटहा सबौली, विकासनगर, लखनऊ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त फरीद खान आदि के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ।
अभियुक्त फरीद खान पर आरोप हैं कि उसने ग्राम पैला तहसील सदर जिला लखनऊ स्थित खसरा संख्या 1058,1062 एवं 1002 ख को अपनी एवं खसरा संख्या 1064 स्थित ग्राम काकराबाद परगना तहसील व जिला लखनऊ को अपनी पत्नी महविश खान की बताते हुये खतौनी दिखायी गयी,
जिसे पीड़ित खरीदने को तैयार हो गया तथा 9,25,000.00 रूपये ओडी लिमिट खाते से फरीद खान ने अपनी पत्नी महविश खान व अपने व अपने दोस्त रजा खान के नाम से प्राप्त किये तथा अभियुक्त के दोस्त मो 0 रईश ने भी पीड़ित से 7,75,000.00 रूपये जरिये चेक व नगद प्राप्त किये जिस सन्दर्भ में विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।