(ग्रामतंत्र न्यूज)
रिपोर्टर अर्पित सिंघल
राजधानी लखनऊ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रामदास अठावले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी बात रखी कि बीजेपी सीटें दे या न दे हम बीजेपी के साथ मे है
उन्होंने आरपीआई को बीजेपी सीटों, पेट्रोल डीजल के महँगे होने के मुद्दे,किसान आंदोलन जैसे कई गम्भीर मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहां कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर खुले मन से बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए
आंदोलन हमने भी बहुत किया लेकिन जो बर्गलाने का कार्य राजीनीतिक पार्टिया कर रही है वह सही नही हमारे ग्रामतंत्र न्यूज ब्यूरो चीफ गौरव बाजपेयी के महगाई के प्रश्न पर बताया कि राज्य सरकारों लगातार सक्रिय भूमिका में है
औऱ जल्द ही इसका निराकरण भी निकलेगा एवं आरपीआइ को टिकट दिए जाने पर खुद की पार्टी का दम भरते हुए भी दिखाई दिए उन्होंने खुले मंच से बॉलीवुड एक्टर आमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार को आरपीआई के द्वारा पूरा सपोर्ट देने का आश्वासन भी दिया ।