थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा सब्जी का ठेला लगाकर गुजारा करने वाले को तंग करने वाला गिरफ्तार-

गौरव बाजपेयी, लखनऊ

राजधानी लखनऊ पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन रईस अख्तर के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त
उत्तरी प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर योगेश कुमार के निकट निर्देशन
एवं प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा  फरीद अहमद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.02.2021 को पुलिस द्वारा सब्जी काठेला लगाकर गुजारा करने वाले को तंग करने वाला गिरफ्तार किया गया।

चार नम्बर चौराहा पर सब्जी मण्डी में सब्जी का ठेला लगाने वाले से सब्जी खरीदने पर पैसा मांगने पर अभि 0अभय चौहान पुत्र रामगोपाल निवासी 4/42 सेक्टर म जानकीपुरम थाना गुडम्बा लखनऊ के द्वारा सब्जी लगाने वाले के साथ गाली गलौज करने लगा तथा पिछली उधार सब्जी का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा तथा सब्जी विक्रेता की रोड पर फेंककर नुकसान कर दिया।

जिसमें सब्जी विक्रेता  सईउद्दीन पुत्र अब्दुल खालिक निवासी ग्राम सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के द्वारा थाना स्थानीय लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना गुड़म्बा के द्वारा अभय चौहान पुत्र रामगोपाल निवासी 4/42 सेक्टर H जानकीपुरम थाना गुडम्बा लखनऊ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *