लखनऊ शहर से शुरू हुआ क्राउन एशिया मॉडलिंग शो का ऑडिशन

“18 बड़े शहरों में हो रहा है क्राउन एशिया शो का महाआयोजन” ग्रेंड फिनाले में मौजूद रहेंगे समीर मार्क,निबेदिता पाल,कशिश ठाकुर सहित कई नामचीन हस्तियां मॉडलिंग के क्षेत्र में युवाओ को नई दिशा देने के उद्देश्य से ही वी0एस0 *क्रिएटिव इवेंट्स* के द्वारा आयोजक कलश बाजपेयी ने अवगत करवाया कि मिस मिस्टर्स क्राउन एशिया*” का 18 शहरो में आयोजन किया जा रहा है जिस श्रृंखला मे शासन के द्वारा कोरोना पर जारी की गयी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ही लखनऊ शहर के जिम सिटी खुशबु कॉम्प्लेक्स, प्रियदर्शिनी कालोनी सेक्टर- सी में ऑडीशन का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में अभि शर्मा,सिमरन सिंह,लकी सुरीन मौजूद रहे एवं इस ओडिशन में मॉडलिंग क्षेत्र की कई नामचीन बड़ी हस्तियां भी उपस्थित रही।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *