रिपोर्ट गौरव बाजपेयी
राजधानी लखनऊ के “आचार्य नरेंद्र स्नेह सेवा संस्थान के द्वारा काली जी मंदिर हसनगंज डालीगंज मे विगत पूर्व वर्षों की ही भांति इस शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर दिनांक 23 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को सायं 6 बजे संस्था के अध्यक्ष पं नीरज शंकर बाजपेयी बृहमलीन अनुष्ठानकर्ता पं. नरेंद्र शंकर बाजपेयी जी के द्वारा परम्परागत महायज्ञ एवं भंडारे को पूर्णाहुति के सहित सम्पन्न किया गया। जिसके पश्चात सुदूर से आये कलाकारों के द्वारा माँ काली की मनोहारी आरती शिवतांडव स्त्रोत्र, राधा कृष्ण झाँकी, विशाल भंडारा व अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक परम्परागत रूप से चले आ रहे कार्यक्रम मे संस्था के कुलदीप बाजपेयी, सौरभ, प्रशांत, गौरव, आशीष पदाधिकारियों समेत कई बड़ी भी हस्तिया राजनीतिक पार्टियों, हिन्दू संगठनों के विद्वतजन भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।