डिफॉल्टर उधारकर्ता किसी भी समय बकाया चुकाकर गिरवी संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया को विफल नहीं *सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया कि किसी चूककर्ता उधारकर्ता को* “किसी भी समय” बकाया चुकाकर ऋणदाता वित्तीय संस्थानों द्वारा उसकी गिरवी संपत्तियों की नीलामी को विफल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है
*शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि कोई उधारकर्ता गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की वसूली को नियंत्रित करने वाले कानून के* तहत नीलामी नोटिस के प्रकाशन पहले वित्तीय संस्थानों को बकाया चुकाने में विफल रहता है, तो वह अपनी गिरवी रखी संपत्ति को छुड़ाने की मांग नहीं कर सकता है।⚪ *नीलामी प्रक्रिया की पवित्रता पर प्रकाश डालते हुए, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा, “यह अदालतों का कर्तव्य है* कि वे आयोजित किसी भी नीलामी की पवित्रता की उत्साहपूर्वक रक्षा करें। अदालतों को नीलामी में हस्तक्षेप करने से गुरेज करना चाहिए।” अन्यथा यह नीलामी के मूल उद्देश्य और उद्देश्य को विफल कर देगा और इसमें जनता के विश्वास और भागीदारी को बाधित करेगा।”*यह वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्र्माण और सुरक्षा हित प्रवर्तन अधिनियम, 2002 (SARFAESI अधिनियम) के प्रावधान से निपट रहा था।*
अधिनियम की धारा 13 (8) में प्रावधान है कि एक उधारकर्ता सार्वजनिक नीलामी के लिए नोटिस के प्रकाशन की तारीख से पहले* या पट्टे के माध्यम से हस्तांतरण केके लिए सार्वजनिक या निजी संधि से कोटेशन या निविदा आमंत्रित करने की तारीख से पहले किसी भी समय एफआई से अपनी गिरवी संपत्ति वापस दावा कर सकता है। , संपूर्ण देय राशि के भुगतान पर सुरक्षित परिसंपत्तियों का असाइनमेंट या बिक्री”।
111 पन्नों का फैसला लिखने वाले न्यायमूर्ति पारदीवाला ने कहा, “हमारा मानना है कि* सरफेसी अधिनियम की संशोधित धारा 13(8) के अनुसार, एक बार जब उधारकर्ता सुरक्षित ऋणदाता को सभी लागतों और शुल्कों के साथ बकाया राशि की पूरी राशि देने में विफल रहता है नीलामी नोटिस के प्रकाशन से पहले, 2002 के नियमों के नियम 8 के अनुसार समाचार पत्र में नीलामी नोटिस के प्रकाशन की तिथि पर उसका बंधक मोचन का अधिकार समाप्त/माफ कर दिया जाएगा।” *यह फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली सेलिर एलएलपी की अपील पर आया।* *उच्च न्यायालय ने एक अन्य फर्म बाफना मोटर्स (मुंबई) प्राइवेट लिमिटेड को बैंक को बकाया भुगतान पर अपनी गिरवी रखी संपत्ति को छुड़ाने की अनुमति दी थी।
अपील की अनुमति देते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा कि* नीलामी क्रेता को प्रतिवादी उधारकर्ता फर्म और अन्य लोगों द्वारा “परेशान छोड़ दिया गया” क्योंकि उन्हें सुरक्षित संपत्ति के बंधक को भुनाने की अनुमति दी गई थी, विशेष रूप से नीलामी की कार्यवाही अंतिम होने के बाद।
पीठ ने कहा, “इसे (धारा 13(8)) अन्यथा सख्त तरीके से पढ़ने पर यह केवल सुरक्षित ऋणदाता पर प्रतिबंध लगाएगा,* न कि उधारकर्ता के मोचन केमोचन के अधिकार पर, इससे बहुत ही भयावह प्रभाव पड़ेगा, जहां कोई नीलामी आयोजित नहीं की जाएगी SARFAESI अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार की पवित्रता होगी, और ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति इस डर और आशंका के कारण आगे आकर किसी भी नीलामी में भाग लेने को तैयार नहीं होगा कि सफल बोलीदाता घोषित होने के बावजूद, उधारकर्ता किसी भी समय नीलामी में भाग ले सकता है। आओ और बंधक छुड़ाओ और इस तरह नीलामी प्रक्रिया को ही विफल कर दो।”
ऐसे परिदृश्य को जहां कोई उधारकर्ता किसी भी समय बंधक को भुना सकता है, को “अधिक चिंताजनक” बताते हुए पीठ ने कहा,* ऐसी नीलामी में भाग लेने वाले आम जनता को अक्सर नीलामी आयोजित करने वाले सुरक्षित लेनदारों द्वारा न तो पता होता है और न ही सूचित किया जात है कि जब तक कि बिक्री प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है, तो उनका उक्त संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होगा जिस उधारकर्ता की संपत्ति की नीलामी की जा रही है वह किसी भी समय बंधक को भुना सकता है और भुना सकता है।
*“इस प्रकार, SARFAESI अधिनियम की संशोधित धारा 13(8) की व्याख्या इस तरह से करना आवश्यक है* जहां नीलामी प्रक्रिया से कानूनी पवित्रता जुड़ी हो और एक उज्ज्वल रेखा खींची जाए जहां एक शरारती उधारकर्ता से कहा जाए ‘और नहीं और नहीं’ आगे’ और प्रक्रिया के अंत में कहीं से भी मोचन के अपने अधिकार का जल्दबाजी में प्रयोग करने से रोक दिया और इस तरह पूरी नीलामी प्रक्रिया को शून्य कर दिया,”*पीठ ने कहा।
शीर्ष अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि* उसके रिट क्षेत्राधिकार का प्रयोग करना उचित नहीं है, खासकर तब जब उधारकर्ता पहले ही सरफेसी अधिनियम के तहत उनके लिए उपलब्ध वैकल्पिक उपाय का लाभ उठा चुके हों।👉🏽 इसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सुरक्षित संपत्ति के बंधक मोचन के लिए उधारकर्ताओं द्वारा जमा की गई पूरी राशि,* 129 करोड़ रुपये जल्द से जल्द वापस करने का निर्देश दिया।
आज 31वीं बार काशी आएंगे पीएम मोदी: 1565 करोड़ की देंगे सौगात, पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास*2* ‘एक देश, एक चुनाव’ पर समिति की बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में रोडमैप पर होगी चर्चा*3* राजस्थान की तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी.*4* चंद्रयान-3 को जगाने के लिए आज फिर कोशिश, ISRO ने कल कहा था- अभी तक कोई सिग्नल नहीं, संपर्क के प्रयास जारी रहेंगे*5* BJP सांसद ने BSP सांसद को संसद में गालियां दीं, भाजपा ने बिधूड़ी को नोटिस दिया; दानिश बोले- न्याय नहीं मिला तो सदन छोड़ दूंगा*6* दानिश अली से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि नफरत के बजाार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है. दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है.राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे*7* लोकसभा में विवादित बयान: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर हो कार्रवाई, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने की मांग*8* अमित शाह से मुलाकात के बाद NDA में शामिल हुई देवगौड़ा की JDS पार्टी, नड्डा ने किया ऐलान*9* कांग्रेस के पोस्टर से पायलट गायब, राहुल-खड़गे की सभा आज, जयपुर में नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे, नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जांएगे*10* ‘कांग्रेस के लिए ATM बन गई है राजस्थान सरकार…’ जमकर गरजे गोवा के मुख्यमंत्री; सुनाई खरी-खोटी*11* राजस्थान: अभिनेत्री परिणीति और सांसद राघव चड्ढा उदयपुर पहुंचे, 24 को विवाह के बंधन में बधेंगे, आज-कल शादी की रस्में*12* रामलीला कलाकार की तरह हैं राहुल गांधी, कुली ‘अवतार’ पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का तंज*13
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई*14* कनाडा ने कुछ सप्ताह पहले भारत को दी थी निज्जर की हत्या की खुफिया जानकारी, ट्रूडो के फिर बदल सुर।: लखनऊनगर निगम के पीएफ घोटाले में तीन पर एफआईआरकरोड़ों के पीएफ घोटाले में हजरतगंज थाने पर दर्ज हुई एफआईआरफंड अनुभाग के बाबू मनोज कुमार कश्यप, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कुमार और यूको बैंक के डीलिंग अफसर रवि प्रकाश शुक्ल के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्टसहायक लेखाधिकारी एपी तिवारी की ओर से थाने में दर्ज कराया गया मुकदमाघोटाले के सामने आने के बाद नगर आयुक्त ने इंद्रजीत सिंह ने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव व ललित कुमार को सौंपी थी जांचइन्होंने पीएफ लेने वाले कर्मचारियों के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कीयह रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी गई, जिन्होंने कर्मचारियों को मामले में दोषी पाया।: लखनऊ -राममय माहौल बनाने की तैयारी में संघ RSSरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से राममय माहौल बनाएगा देशभर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेशताब्दी वर्ष 2025 तक हर गांव में संघ की होगी मौजूदगीराष्ट्रवाद और सामाजिक समरसता को धार देगा RSSआज RSS संघचालक मोहन भागवत की अहम बैठकनिराला नगर में अवध प्रान्त की 7 विभागों की कार्यकारिणी सीएम ने भागवत से की थी मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चाRSS, BJP और सरकार में महिलाओ की बढ़ाई जाएगी भागीदारी: वाराणसीपीएम नरेंद्र मोदी का आज काशी दौरासंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे पीएम मोदीसंपूर्णानंद विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं से संवाद करेंगेनारी शक्ति वंदन अधिनियम पर महिलाओं से करेंगे चर्चा40 मिनट तक महिला आरक्षण बिल पर होगी महिलाओं से चर्चाबिल को लेकर 5 महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी से पूछेंगी सवालकाशीवासियों को लगभग 1600 करोड़ रुपए की मिलेगी सौगातसुबह 11 बजे गंजारी राजातलाब में होगा कार्यक्रमअटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदीगंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्रीगंजारी स्तिथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण का करेंगे भूमि पूजनकार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे शामिलप्रमुख रूप से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव व रवि शास्त्री होंगे शामिलगंजारी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे पीएम मोदीगंजारी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी।: सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे वाराणसीसुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगीकाशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापनदोपहर 3:30 बजे कार्यक्रम का आयोजनरुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रमवाराणसी में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम450 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा क्रिकेट स्टेडियमक्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की झलकइंटरनेशनल क्रिकेट का आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगास्टेडियम की जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च BCCI 330 करोड़ खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगालगभग 30 महीनों में बनकर तैयार हो होगा स्टेडियम30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 7 पिचदिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होने की संभावित है: मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी का एक्शन अगेंस्ट करप्शन,रिश्वत लेने के आरोपी सहायक लेखाकार को किया निलंबित,आरोपी लेखाकार अनवार सिद्दीकी ने चालक से मांगी थी रिश्वत,रिश्वत मांगने वाले जेई शिवकुमार के खिलाफ जांच शुरू कराई,रिश्वत मांगने वाले दोनों कर्मियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर,गंगानगर का मेट महीपाल भी कार्य में लापरवाही पर निलंबित ,मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी हैं अभिषेक पांडेय। लखनऊग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए सीएम ने तलब की रिपोर्ट CM ने जिलाधिकारियों को एक माह की मोहलत दीCM योगी ने बैठक, सेरेमनी को लेकर दिए दिशा निर्देशएक माह में निवेश संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सभी डीएम को लैंड बैंक पर फोकस करने के दिए निर्देश®️बरेली का सिपाही रविंद्र कुमार नैनीताल में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है, नैनीताल पुलिस ने कस्टमर बनाकर 1 किलो ड्रग्स का सौदा किया था। सिपाही अपने 2 साथियों अर्जुन और मोरपाल के साथ माल डिलीवरी देने पहुंचा था, तभी तीनों पकड़े गए: दिल्ली :
‘एक देश, एक चुनाव’ पर बड़ी बैठक आज‘एक देश, एक चुनाव’ पर हाई लेवल समिति की बैठकपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर होगा मंथनसुबह 11 बजे रामनाथ कोविंद के आवास पर बैठक8 सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति को दी गई शक्तिबैठक की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे2 सितंबर को 8 सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति बनाई गई थी अलीगढ एएमयू छात्र नेता फरहान ज़ुबैरी गिरफ्तार ,दो अलग अलग मुकदमो में फरार चल रहे छात्र नेता की हुई गिरफ़्तारी बदायू निवासी छात्र नेता फरहान ज़ुबैरी पर कुल 14 मुक़दमे है देर रात से एएमयू में छात्रों का हंगामा ,एएमयू के गेट बंद कर छात्र बैठे धरने पर: *_एक अध्ययन में कुछ ऐसा खुलासा हुआ है जो दुनिया की टेंशन बढ़ा सकता है. अध्ययन में पता चला है कि हाल के सालों में चीन, रूस और अमेरिका ने अपनी न्यूक्लियर परीक्षण साइट पर नए संयंत्र बनाए हैं और सुरंगे खोदी हैं_* *_आजमगढ़ से बड़ी खबर,डबल मर्डर के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़,मुख्य आरोपी पवन गुप्ता गिरफ्तार,20 सितंबर को डबल मर्डर को दिया था अंजाम_*: *_निज्जर मर्डर केस: ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर का बड़ा बयान, कहा- ‘कनाडा के पीएम जो कह रहे वो तो इंटरनेट पर ही हैं’_*: *_”भाजपाईयों तुम दानिश अली के गुनहगार हो”_*_AAP के सांसद संजय सिंह का बयान_ *_आज से इंटरनेट सेवाएं जनता के लिए शुरू कर दी जाएंगी: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह_* *_UP : आगरा में एंबुलेंस ना मिलने से फ्रेंच महिला की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
*:जनता दल सेक्युलर को अपने नाम से सेक्युलर शब्द हटा लेना चाहिए, ये भाजपा की B टीम है”_*_कर्नाटक कांग्रेस के नेता प्रियांक खड़गे का बयान_ *_
राजस्थान : बारां ज़िले में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं आपस में भिडे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज_* *_अलीगढ़: स्टूडेंट लीडर की गिरफ्तारी पर AMU में बवाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर छात्रों ने जड़ा ताला_*_ढाबा मालिक को अगवा कर सुलेमाल हाल लाने और मारपीट करते हुए उससे जूते पर नाक रगड़वाने के मामले में छात्र नेता फरहान जुबेरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस गिरफ्तारी के विरोध में बवाल शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह छात्रों के एक गुट ने एएमयू के सभी गेटों पर ताला जड़ दिया है. वहीं हालात नियंत्रण से बाहर जाते देख पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है_ *_”यह व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है, 2 दिन पहले भी रमेश बिधूड़ी ने वरिष्ठ सांसद के साथ धक्का-मुक्की की थी”_*_NCP की सांसद सुप्रिया सुले का बयान_ *_”कलकत्ता HC के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और राजनीति में शामिल हो जाना चाहिए”_*_TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश पर उठाए सवाल_*_कर्नाटक : कावेरी जल विवाद को लेकर मंड्या में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया *_महाराष्ट्र : लगातार हुई बारिश के कारण नागपुर में बाढ़ जैसे हालात_* _घरों के अंदर घुसा पानी, NDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन_*3 बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई*3 दरोगा, 4 हेडकांस्टेबल,1 कांस्टेबल सेवा से बर्खास्तपेशी पर आए 3 कैदी पुलिस वाहन से कूदकर भागे थेडीआईजी झांसी रेंज ने लापरवाही पर की बड़ी कार्रवाईSI सुरेश कुमार,राजेन्द्र अनुरागी,पंकज सिंह सेवा से बर्खास्त हेडकांस्टेबल जितेंद्र,संदीप कुमार, सुनील, शिवपाल बर्खास्तकांस्टेबल अमित कुमार भी पुलिस सेवा से बर्खास्त हुआ