स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिपोर्ट -गौरव बाजपेयी, ब्यूरो चीफ़
महिला सिपाही को अकेली पाकर अपराधियों ने की थी बड़ी वारदात हमारी पुलिस और अन्य यूनिट ने मिलकर किया खुलासा
स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद तीन आरोपियों की पहचान की गई थी पहले का नाम अनीश दूसरे का नाम आजाद तीसरे का नाम विशंभर
प्रशांत कुमार ने कहा कि अनीश के ऊपर 6 मुकदमे
आजाद के ऊपर 12 मुकदमे और विशंभर के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं
यह पेशेवर अपराधी हैं और महिला सिपाही को अकेला पाकर इन्होंने लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया
महिला सिपाही सावन मेले में ड्यूटी करके सरयू एक्सप्रेस से लौट रही थी इस दौरान इन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
यह लोग ट्रेन में भी अपराध करते थे छेनैती और जहर खुरानी के भी कुछ मामले इन पर दर्ज हैं
पुलिस की घर पकड़ में एक बदमाश घायल हुआ था जिसकी मौत हो गई
बाकी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
विधिक कार्यवाही के जरिए इन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी