गौरव बाजपेयी, ब्यूरो चीफ़
बीएसएफ सोने की एक बड़ी तस्करी रोकने में कामयाब
सीमा पर 23 किलो विदेशी सोने के साथ तस्कर को दबोचा; बाइक में छिपाकर लाया था बांग्लादेश से 14 करोड़ का सोना**(जिला–उत्तर 24 परगना)**दिनांक 18 सितंबर, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत, सीमा चौकी रनघाट, 68वीं वाहिनी के सतर्क जवानों को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 50 सोने के बिस्कुट और 16 गोल्ड बार के साथ एक तस्कर को पकड़ा। जब्त सोने का वजन 23 किलोग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 14 करोड़ रूपये है। तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहा।