*लखनऊ ब्रेकिंग*
चारबाग के होटल प्रीत कॉन्टिनेंटल में हुई *लूट* , नाका थाने के अंतर्गत चारबाग चौकी के छेत्र में हुई लूट ।होटल को मीटिंग के नाम पर किया था दीपक कुमार नाम के व्यक्ति ने बुक, शाम होते ही किया चेक आउट , रात में दी लूट की सूचना ।लगभग 36000 रुपये की लूट की सूचना।*मनीषा सिंह, एडीसीपी मध्य* के साथ पश्चिमी एसीपी , मध्य एसीपी और नाका इंस्पेक्टर हुसेनगंज इंस्पेक्टर मोके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद*सूत्रों* की माने तो होटल में कमरा लिए व्यक्ति दीपक नाम की पहचान *CMO* डॉ दीपक कुमार के रूप में हुई हैं पूरी जानकारी पुलिस इकट्ठा करने में लगी हैं जल्दी लखनऊ पुलिस उठाएगी इस वारदात की सूचनापुलिस अपने साथ ले गई सीसीटीवी फुटेजजल्द ही इस घटना से उठेगा पर्दा