मण्डलायुक्त द्वारा राजकीय बाल गृह (शिशु) 3 प्राग नारायण रोड़ का किया औचक निरीक्षण

GAURAV BAJPAI, BUEARO CHIEF

समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे-मण्डलायुक्त**मण्डलायुक्त ने बच्चों को दुलारा बच्चे हुये प्रफुल्लित*लखनऊ :- मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने आज राजकीय बाल गृह (शिशु) 3 प्राग नारायण रोड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिशु गृह कैम्पस में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की शिशु गृह में शिशुओं की देखभाल हेतु कितने आया/सेविका कार्यरत है सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में 30 आया (सेविकायें) कार्यरत है जो शिशुओं की देखभाल के लिये शिफ्टवार कार्य करती है उन्होंने मैन पावर बढ़ाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व बच्चों का फीडिंग ससमय कराते रहे मेन्यू चार्ट के अनुसार बच्चों को डाइट देते रहे। उन्होंने कहा कि कमजोर कम वजन वाले बच्चों को केले का पाउडर और रागी भी दिया जाये। बच्चों को पोषणयुक्त भोजन प्राथमिकता पर दिया जाये।निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बाल गृह (शिशु) में बच्चों को दुलारते हुये उनका नाम जाना और बच्चें उनकों देखकर प्रफुल्लित हुये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया की एन0आर0सी0, बलरामपुर अस्पताल में जो भी बाल शिशु भर्ती होते है उनका ट्रीटमेन्ट प्राथमिकता पर करें और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये प्रत्येक सप्ताह में एक दिवस निर्धारित करके प्रत्येक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने शिशु गृह में विटीमिन युक्त, दवायें उपलब्ध कराने व बच्चों की देखभाल हेतु एक एनम की नियमित रूप से विजिट किये जाने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने शिशु गृह के 02-06 वर्ष के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था व गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि 03 अध्यापकों द्वारा बच्चों को शिक्षा गुणवत्तापूर्ण दी जा रही है। बच्चों की पुस्तकों को क्रय कर लिया गया है। बच्चों को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक नियमित रूप से शिक्षा दी जाती है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *