जी-20 को लेकर समस्त तैयारियां लगभग पूरी,आकर्षक प्रतिमाओ,मूर्तियों से सुसज्जित हो रहा समिट स्थल

ब्यूरो चीफ़ -गौरव बाजपेयी

लखनऊ : जीआईएस व जी-20 को लेकर समस्त तैयारियां लगभग पूरी,आकर्षक प्रतिमाओ/मूर्तियों से सुसज्जित हो रहा समिट स्थल को जाने वाला रुट. जीआईएस व जी-20 के दृष्टिगत लखनऊ नगर में साफ सफाई व्यवस्था एवं नगर को आकर्षक बनाए जाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. जिस क्रम में एयर पोर्ट से जीआईएस एवं जी-20 स्थल तक तमाम आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है.इन लगाई गई प्रतिमाओं में पूरी दुनिया में भारत की पहचान सुनहरी परंपराओं वाले महान राष्ट्र के रूप में बनाने वाले राष्ट्रीय चिन्ह, अशोक स्तंभ की प्रतिमाओं को उस रुट पर लगवाया गया है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन होगा। उक्त मार्ग के अतिरिक्त रुट पर अन्य जगहों पर भी कुल चार अशोक स्तंभ स्थापित किये गए हैं.आपको बता दे की इसके साथ ही आत्मज्ञान, संतुलन और आंतरिक शांति के प्रतीक गौतम बुद्ध की प्रतिमा को भी पीएम मोदी जी के रुट पर स्थापित किया गया है. इसके अतिरिक्त अपनी अमर रचना के माध्यम से देश और दुनिया को भगवान श्रीराम के पावन चरित्र से साक्षात्कार कराने वाले महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के साथ अन्य आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है.

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *