उत्तर प्रदेश लोकसभा/ विधानसभा उपचुनाव
रामपुर का कम मतदान किसका बिगड़ेगा खेल किसका बनेगा काम
ब्यूरो चीफ़ ग्रामतंत्र न्यूज़,लखनऊ -:5 दिसंबर 2022
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 5:00 बजे तक51.89%
विधानसभा उपचुनाव
खतौली-54.50%
रामपुर-31.22%
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर, खतौली विधानसभा सीट पर आज मत डाले गये। इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है एक तरफ मैनपुरी सीट का परिणाम देश की राजनीति में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का राजनीतिक कद तय करेगा, तो दूसरी तरफ रामपुर सीट आजम खान के परिवार की राजनीति का भविष्य तय करेगी वहीं मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर भाजपा अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहती है बहरहाल इन तीनों सीट का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा, लेकिन राजनीतिक जानकार बताते हैं कि तीनों ही जगह कांटे की टक्कर है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 51.89% खतौली मे 54.50% तथा रामपुर का सबसे कम 31.22%का मतदान
किसका बिगड़ेगा खेल
किसका बनाएगा काम।