गौरव बाजपेयी, ब्यूरो चीफ
टीचर से बने सुप्रसिद्ध अभिनेता पावस कुमार ने बॉलीवुड मे की धमाकेदार एंट्री-संगीत के बाद अभिनय का देश मे लहराया परचम, अभिनय के क्षेत्र मे अपनी जबरदस्त एक्टिंग का मनवाया लोहा-राजधानी लखनऊ के रहने वाले सुप्रसिद्ध सुपरस्टार पावस कुमार की बॉलीबुड मे जबरदस्त एंट्री ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं जिसकी सराहना दर्शक करते नहीं। थक रहे गज़ब की फैन फ़ॉलोइन का मुख्य कारण उनकी उम्दा कलाकारी अभिनय व डायलॉग डिलीवरी है। शख्शियत-ए-खास प्रोग्राम में साक्षात्कार के दौरान अभिनेता पावस कुमार ने बताया कि वह पूर्व में एक मात्र म्यूजिक टीचर थे चूँकि मैं जीवन में हमेशा से ही चेलेंज लेता आया हूँ जिस कड़ी में अभिनय के क्षेत्र में मुझे अवसर मिला और उस चैलेंज में सफल भी हो सका । इस आने वाली मूवी के विषय में बताया कि मैं मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के रूप मे मुख्य किरदार की भूमिका का निर्वहन कर रहा हूँ फ़िल्म मे आप देखेंगे किस प्रकार से ज़ब दुश्मन भी अस्पताल में एक रोगी के रूप मे आता हैं तो किस तरह से सारी दुश्मनी को भुलाकर अपने पद की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है। इस मूवी में कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिलेगी जो आपको बहुत पसंद आएगी । संवाददाता के द्वारा पूछे गए प्रश्न कि एक साथ रियल जिंदगी में एक पति, एक पिता,एक टीचर व अभिनेता के पात्र का सामंजस्य कैसे स्थापित कर पाते हैं जिसका बेबाकी से उत्तर देते हुए अभिनेता पावस कुमार ने कहा कि सपनों को जब साकार करना हो तो रातों को जागना पड़ता है और मैं स्कूल से छूटने के बाद शूटिंग सेट पर जाता हूँ और मेरी जिंदगी में मेरे परिवार की भूमिका अहम हैं क्योंकि मेरे परिवार के सहयोग के बिना कुछ भी सम्भव नहीं ।संवाददाता के द्वारा पूछे प्रश्न पर अभिनेता पावस कुमार ने बताया कि मुझे देश से प्रेम है व सदैव ही प्रेरणादायी फिल्में व सकारात्मक दिशा व संदेश देने वाली फिल्मों को ही प्राथमिकता देना मेरा लक्ष्य है क्यों कि फिल्मो के माध्यम से ही युवाओं की दशा व दिशा में सुधार किया जा सकता है । अभिनेता पावस कुमार ने बताया जीवन एक चुनौती है जिसको सकारात्मक तरीके से लेकर सदैव जो लडता है वही जीतता है और इतिहास गवाह है संघर्ष ही सफलता दिलाता है और वही व्यक्ति इतिहास रचता है।