राज्य सरकार ने सहारनपुर के आर0एस0ओ0 श्री अनिमेष सक्सेना को किया निलंबित
जनपद सहारनपुर में कबड़डी प्रतियोगिता के दौरान ट्वायलेट में खाना रखे होने की
खबर का संज्ञान लेकर की गई बड़ी कार्रवाई
खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को
किया गया ब्लैकलिस्ट
खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही
क्षम्य नहीं होगी-अपर मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद सहारनपुर में डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड़डी प्रतियोगिता के दौरान ट्वायलेट में खाना रखे होने का फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी (आर0एस0ओ0) श्री अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपी गई है।
अपर मुख्य सचिव, खेल, डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए भविष्य में काम न देने की संख्त चेतावनी दी गई है। साथ ही क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के अधीनस्थ इस कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश निदेशक खेल को दिए गये है। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारियांे को सख्त चेतावनी दी है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
……………………..