हिंदी दिवस पर जयपुरिया कुर्सी रोड के छात्रों ने हिंदी हमारी शान है गीत गाकर बताया हिंदी भाषा का महत्त्व

प्रशांत कुमार, ब्यूरो चीफ़

राजधानी लखनऊ के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, कुर्सी रोड कैम्पस में गुरुवार को हिंदी दिवस पर आयोजित चेतना सत्र में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, कविता, गायन तथा सुप्रसिद्ध लेखकों के भाषण तथा उनकी सुन्दर उक्तियों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को बताया छात्रों ने समूहगान व वाद्ययंत्रो को बजाते हुए

कबीरदास के दोहो व हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान हैँ गीतों की समधुर प्रस्तुति देकर वाद्य यंत्रो कों बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए हिंदी भाषा के महत्त्व को बताया

इस दौरान बच्चों ने ” हम सबका अभिमान है हिंदी, हम सब की शान है हिंदी ” के नारे भी लगाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्य से किया गया। इसके बाद एक ‘नुक्कड़ नाटक ‘ के माध्यम से देश की संस्कृति में योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरप्रीत रेखी ने की।

उन्होंने हिंदी के शुद्ध उच्चारण, पठन-पाठन तथा लेखन के उचित तरीकों को बताते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व बच्चों की प्रस्तुति के लिए सभी अध्यापको की सराहना व आभार व्यक्त किया । इस मौक़े पर विद्यालय संचालिका श्रीमती संचिता श्रीवास्तव ने बताया कि 4 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और उसके बाद से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को ‘ हिंदी दिवस ‘ के रूप में मनाया जाने लगा | कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *