संवाददाता -गौरव बाजपेयी
बनारस मे ज्ञानवॉपी, लखनऊ मे लक्ष्मण टीले जैसे धार्मिक मुद्दों का अभी निस्तारण न हो पाया हैँ सभी मामले मा0 न्यायालय मे विचाराधीन हैँ
तो वही राजधानी लखनऊ मे प्राचीनतम व ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर जहां देश दुनिया के श्रद्धांलू अपनी जुडी हुई आस्था हेतु दर्शन करने आते हैँ जिस संदर्भ मे सूत्रों की यदि माने तो गोमती आरती स्थल के निकट भंडाऱ गृह की बॉउंड्री से लगाकर किन्ही शरारती तत्वों के द्वारा एक कब्रनुमा आकृति बनाकर उसे चादर चढ़ा दी गयी जिस पर हमारे संवाददाता गौरव बाजपेयी ने उक्त प्रकरण मे मौक़े पर जाकर स्थानियों व सायं सैर करने वालो से बातचीत की
जिनके अनुसार कुछ लोग उक्त स्थान पऱ अपना कब्जा करने क़ी नियत से ऐसा कर रहे हैँ स्थानियों ने यह भी बताया कि इसे किन्ही शरारती तत्वों ने चोरी छुपे अभी हाल मे ही बनाया हैँ
न तो इसका कोई पूर्व मे अस्तित्व था न ही किसी सरकारी अभिलेखों व एलडीए मे कहीं दर्ज हैँ हम सभी लोगो की यह मांग हैँ कि इसकी निष्पक्ष रूप से जाँच क़ी जानी चाहिए कि यहाँ आख़िरकार पूर्व मे कोई कब्रिस्तान का अस्तित्व था या नहीं एवं उक्त घटना मे शामिल दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए तुरंत इसे यहां से हटाने की कार्रवाही की जानी चाहिए ताकि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था क़ायम रह सके।