रिपोर्टर -प्रशांत
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के विवेचना सेल के उपनिरीक्षक सक्रिय कर्मठता व ईमानदारी के लिए जाने वाले तेज तर्रार महेश दत्त शुक्ला की सक्रियता के चलते शिकायत कर्ता गौरव बाजपेयी के द्वारा यह प्रार्थना पत्र दिया गया
कि उनके भतीजे प्रियांशु बाजपेयी उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी हसनगंज लखनऊ प्रातः 8 बजे से रॉय कोचिंग हजरतगंज के लिए निकला परन्तु वह घर वापस नहीं आया जिस पर उपनिरीक्षक ने मामले को तत्काल संज्ञान मे लेकर गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र पर दिए गए
नंबर को तत्काल सर्वलांस मे देकर लोकेशन मंगवाई व स्वयं मौक़े पर जाकर गहनता से बच्चे की तलाश की परन्तु 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद नहीं मिलने पर आरक्षण काउंटर पर सीसीटीवी फुटेज खांगालने मे लग गये
परिवारजनों व जी0आर0पी0 को महेशदत्त शुक्ला ने बताया कि लास्ट लोकेशन चारबाग स्टेशन की दिखने के बाद से मोबाईल नंबर स्विच ऑफ़ हो गया हैँ अतः आप वही पर प्रियांशु को खोजे काफी ढूढ़ने के बाद परिवारजनों को लोकेशन पर बच्चा वही पर मिल गया जिससे दु:खी परिवारजनों के चेहरों पर ख़ुशी देने का कार्य महेशदत्त शुक्ला ने किया हैँ परिवारजनों ने पुलिस को दिल से शुक्रिया कहा है ऐसे पुलिस वाले पुलिस की बेहतर छवि को बनाने मे महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती हैँ व महेशदत्त शुक्ला जैसे पुलिसकर्मी पुलिस विभाग मे मिशाल देने का कार्य करते हैँ l