एकेटीयू के 34 छात्रों को मिली नौकरी

Report -Prashant

 लखनऊ: 03 सितंबर, 2022
 
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 34 छात्रों का प्लेसमेंट मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर ट्रेनी हुआ है। बीटेक 2023 बैच के सीएसई और आइटी ब्रांच के 28 छात्रों का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी नगारौ में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर चयन हुआ है। इन छात्रों को कंपनी सलाना 4 लाख 50 हजार रूपये का पैकेज देगी। वहीं बीटेक सिविल 2022 बैच के 6 छात्रों का चयन एफकॉन्स कंपनी में ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ है। इन छात्रों को भी सालाना 4 लाख 20 हजार रूपये का पैकेज मिलेगा। कंपनी ने वर्चुअल ड्राइव के जरिये इन छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की प्राथमिकत है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का कैंपस प्लेसमेंट हो। हाल ही में उनके निर्देशन में विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने बीटेक छात्राओं के लिए विशेष कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया था। जिसमें 14 छात्राओं का 15 लाख सालाना पैकेज पर चयन हुआ है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *