GAURAV BAJPAI
रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ छेड़ी गई जंग को 11 दिन बीत चुके हैं। यूक्रेनी सेना ने अब तक रूस के लिए गतिरोध की स्थिति बना रखी है। रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर किए जा रहे हमले नागरिकों की जान लेने के बावजूद यूक्रेनी सेना के हौसले नहीं डिगा पाए हैं। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने दावा किया है रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता का तीसरा दौर सोमवार को होगा। चार मार्च को वार्ता के दूसरे दौर में नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा बनाने पर सहमति हुई थी हालांकि अब तक इसपर अमल नहीं हो सका है। वीजा और मास्टरकार्ड के बाद अमेरिकन एक्सप्रेस ने भी रूस और बेलारूस में अपने सभी संचालनों को निलंबित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को कहा कि संघर्ष के दौरान खारकीव और सुमी जैसे क्षेत्रों में फंसे आम नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए यूक्रेन में लड़ाई को रोकना बेहद जरूरी है।