GAURAV BAJPAI
जम्मू, सुरेंद्र सिंह। बालीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल का जम्मू में पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत हुआ। विद्युत जम्मूू के कोट भलवाल इलाके के रहने वाले हैं और उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस सोमवार सुबह से ही उनके घर के बाहर जुटना शुरू हो गए थे और वे अपने चहेते हीरो की एक झलक देखने को बेताब थे।
विद्युत जामवाल ने बालीवुड को कमांडों सीरिज की हिट फिल्में दी है जो युवाओं को बेहद पसंद आई। बालीवुड के सुपर स्टार जॉन इब्राहिम के साथ पहली फिल्म फोर्स में ही विद्युत जामवाल ने फिल्म इंडस्ट्री को बता दिया था कि यहां पर एक और नए सितारे का जन्म हो गया है।