gaurav bajpaiपर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा कराए जा रहे उत्खनन में शनिवार को राजपूतकालीन के कई प्राचीन अवशेष मिलने की बात कही गई है। इनमें महलों की दीवारें, चित्रित मृदभांड, मिट्टी के बर्तन, चूड़ियां, आग में जली हुई हड्डियां और जानवरों की हड्डियों के अवशेष मिले हैं। अभी तक की गई खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को पुरातत्व विभाग की टीम ने सुरक्षित कर लिया है। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके बाद ही अधिकारिक रूप से स्पष्ट हो सकेगा कि अवशेष किस काल खंड के हैं।