GAURAV BAJPAI
शिवपाल यादव कभी मुलायम सिंह के खास सिपहसालार हुआ करते थे,
कल उन्हें बैठने को हत्था मिला,वे मुंह लटकाये खड़े रहे,कैसी दुर्गति कर दी है योगी ने कहा कि
मैं कल देख रहा था कि SP के प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए करहल आए थे
तब उन्होंने कहा अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा
लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया।
उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है