
रिपोर्टर गौरव बाजपेयी
आगे जरूरत पड़ी तो किसान बिल फिर लाया जाएगा: कलराज
भदोही। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कृषि कानून पर कहा कि समय अनुकूल नहीं है। पीएम मोदी ने कृषि कानून इसी वजह से वापस लेने का फैसला किया हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आगे जरूरत पड़ी, तो किसान बिल फिर लाया जाएगा।
कलराज मिश्रा ने भदोही में कहा कि सरकार किसानों को कानूनों की बेहतरी नहीं बता सकी। किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहा। तभी सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने का फैसला किया है। उनका मानना है कि सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। कलराज फिल्म निर्माता कृष्णा मिश्रा की बेटी की शादी के मौके पर उनके भदोही स्थित घर पहुंचे थे। उन्होंने विंध्याचल धाम में पूजा-अर्चना की। फिर मीडिया से बात की।