गौरव बाजपेयी, ब्यूरो चीफ़
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ प्रणीत भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय महासचिव श्री सर्वेश पाठक जी ने बरेली में दौरा किया और जनता से भी मिलने का काम किया और लोगों को बहुत सी जानकारी दी की श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ में आप रजिसटेशन करबाओ और श्रमिक कार्ड से सभी को रोजगार मिलेगा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के कामों की सराहना की कैसे उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हुए बहे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किये मुख्यमंत्री जी धरातल पर कार्य करने का काम किया है 2022 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना रही हैं जनता का सम्मान योगी जी की ही सरकार में हैं बरेली की महानगर टीम ने माननीय राष्ट्रीय महासचिव श्री सर्वेश पाठक जी का धूमधाम से स्वागत-सत्कार किया जिसमें महानगर अध्यक्ष श्री शितिज टण्डन जी ने राष्ट्रीय महासचिव श्री सर्वेश पाठक जी का स्वागत-सत्कार किया जिसमें महानगर अध्यक्ष जी के साथ प्रिंस गुप्ता, आकाश शर्मा, अनुज ठाकुर, राजीव गुप्ता, आयुष गुप्ता, विपिन आनंद ,करन नागपाल, अनिल तिवारी, ओजस्व वर्मा, सिद्धार्थ अरोरा, सार्थक रस्तोगी ,विवेक राणा, मानस पंजाबी, गौतम दुआ, सपन कुमार, अनमोल सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे/-