
रिपोर्टर गौरव बाजपेयी
बिल्डरों के खिलाफ जारी 3500 आरसी पर अब जल्द होगी कार्रवाई
बिल्डरों ने प्रदेश भर में आवास के जरूरतमंदों से ठगी की है, न उन्हें मकान दिया है न जमा कराई रकम लौटा रहे हैं
हजारों लोगों ने यूपी रेरा में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद रेरा ने वसूली की आरसी जारी की
इसके खिलाफ कुछ बिल्डर उच्चतम न्यायालय चले गए थे, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली
रेरा ने बिल्डरों की संपत्तियां कुर्क कर लोगों को पैसा वापस दिलाने का आदेश कर रखा है
इसके लिए 3500 आरसी विभिन्न जिलों के बिल्डरों के खिलाफ जारी की हैं
रेरा ने सितंबर 2021 तक बिल्डरों के खिलाफ 4724 वसूली प्रमाण पत्र वसूली के लिए डीएम के पास भेजे हैं
अब तक करीब 1200 मामलों में वसूली हुई है। 500 करोड़ अब भी बिल्डरों के पास हैं
रेरा के 16400 आदेशों में अनुपालन की अवधि खत्म हो गई है। इसमें 11200 शिकायतकर्ताओं ने यूपी रेरा को प्रार्थना पत्र दिया था
जिसके आधार पर रेरा ने 4724 आरसी जारी की थी
नोएडा, लखनऊ और गाजियाबाद सर्वाधिक आरसी