
रिपोर्टर राजा सिंह लखनऊ
लगभग एक सालो से सुफियान कुरैशी नाम युवक गौकशी के मामले में चल रहा था फरार।
पुलिस से आंख मिचोली खेलने वाला सुफियान कुरैशी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
बछरावां पुलिस व एस टी एफ की कड़ी मेहनत के बाद सुफियान नामक वांछित अपरोपी को किया गिरफ्तार।
कोतवाली बाजार खाला के अंतर्गत भदेवा बिल्लौचपुरा जल शंसथान रोड पर सूफियान कुरैशी नामक युवक को एसटीएफ टीम ने लखनऊ के कोतवाली बाजार खाला क्षेत्र से किया गिरफ्तार।
बछरावां रायबरेली पुलिस व एस टी एफ टीम ने सूफियान कुरैशी को किया गिरफ्तार और भेजा सलाखों के पीछे