
रिपोर्टर गौरव बाजपेयी
अमेठी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी आगमन आज
स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज
आज सुबह 9 बजे लखनऊ पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
12 बजे अमेठी के ताला पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगी
सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ भी करेंगी
12.45 बजे सीएचसी अमेठी का लोकार्पण करेंगी
12.50 बजे कंबल वितरण कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
2.30 बजे पद्मश्री सुधा सिंह को करेंगी सम्मानित
4 बजे जगदीशपुर के रानीगंज बाजार पहुंचेंगी
सिकंदर कौशल के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करेंगी
करंट लगने से सिकंदर कौशल की हुई थी मौत
4.25 बजे मऊ अतवारा पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
बीजेपी कार्यकर्ता मानधारा सिंह के घर पहुंचेंगी
“हर घर दस्तक” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी स्मृति
6.30 बजे बारहमासी के सिद्धिविनायक भोजनालय
सिद्धिविनायक भोजनालय पर संवाद कार्यक्रम
बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी स्मृति ईरानी
एचएएल गेस्ट में रात्रि विश्राम करेंगी स्मृति ईरानी।