लखीमपुर जिलाधिकारी पहुँचे मंडी, किसानों से बात करके लिया फीडबैक

रिपोर्टर अंकित पाण्डेय

जिलाधिकारी खीरी पहुँचे मंडी, किसानों से बात करके लिया फीडबैक
लखीमपुर खीरी 15 नवंबर 2021 : मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने करीब 4:15 पर कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूद किसानों से फीडबैक लेकर धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी।
डीएम ने मंडी समिति का पैदल भ्रमण कर स्थापित एक-एक क्रय केंद्र पर धान खरीद की बारीकी से पड़ताल की। खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर अपना धान बेच रहे किसान ग्राम हिंडोलना के किसान बलविंदर सिंह से फीडबैक लिया। डीएम के पूछने पर किसान ने बताया कि धान बेचने के दौरान उन्हें कोई असुविधा नहीं हुई। ना ही किसी ने कोई अपेक्षा की, साहब इस बार बहुत अच्छी व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रंजीतपुर के किसान सुखविंदर सिंह, दरलाजपुर के किसान गुरजंद सिंह, मुड़ाधामू के किसान अर्पित वर्मा से बातचीत करके उनका फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अपने सम्मुख किसानों का सैंपल भी चेक कराया।निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारियों से डीएम ने क्रय केंद्रों पर अब तक एवं आज कितने किसानों से कितनी मात्रा में खरीद की गई, की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि धान खरीदने के साथ-साथ गोदाम में एकत्र धान को आवंटित मिलों में भेजते रहें। मानक युक्त धान बेचने में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। लापरवाही एवं शिकायत मिलने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद मंडी सचिव सुधांशु को निर्देश दिए कि मानक विहीन धान को नीलामी प्रक्रिया के जरिए वाजिब मूल्य पर अपनी देखरेख में बिकवाना सुनिश्चित करें।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *