लखनऊ। बिग ब्रेकिंग न्यूज़
राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ
आशियाना क्षेत्र में होरही ताबड़तोड़ वारदात इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला नही संभाल पा रहे थाने की कमान
आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए
चौकी अंतर्गत 2 से 3 महिलओं ने दुकान में की चोरी।
2 तारीख 2021 सुबह 9.30 बजे G-16 the home care शॉप में महिलओं ने किया हाथ साफ।।
चोरी की पुरी घटना सी सी टी में हुई कैद
शॉप के मालिक इस घटना को आशियाना थाने में लिखित दिया तो आशियाना पुलिस ताल मटोल करके अपना पलड़ा झड़ते नज़र आई
शॉप का मालिक एक सप्ताह से लगा रहा थाने ओर एलडीए चौकी के चक्कर पुलिस कररही है आनाकानी
आखिर लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर ऐसे लापरवाह इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला व एलडीए चौकी इंचार्ज पर क्यों है मेहरबान जो नही रखते अपने क्षेत्र में हो रहे घटना की भनक