रिपोर्ट-अंकित पांडे
पलियाकलां ब्रेकिंग
पिछले 50 सालों का शारदा नदी के जलस्तर ने तोड़ा रिकार्ड। पिछले 50 साल में पहली बार इतना पानी शारदा नदी में छोड़ा गया है अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए।
वर्ष 2013 में 5,44000 लाख डिस्चार्ज किया गया था पानी। आज की तारीख में 5 लाख 47 हजार क्यूसेक से अधिक रिलीज किया जा चुका है पानी। बाढ़ का खतरा बढ़ा, एसडीएम अलर्ट, आजादनगर गाँव हुआ खाली।
श्रीनगर में घुसने लगा बाढ़ का पानी। नगला रोड, भीरा रोड शारदा पुल के आगे रोड पर चल रहा है नदी का पानी। लोगों में मचा हड़कंप, पलिया शहर में भी पानी घुसने की प्रबल आशंका।