gaurav bajpai

G न्यूज़ – लखीमपुर खीरी 31 अगस्त 2021

डीएम ने की अपील, अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का ना करें सेवन, हो सकती है जहरीली

लाइसेंसी शराब दुकान से प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर मदिरा की बिक्री पर दे सूचना, फोन नंबर जारी

डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन ना करें क्योंकि आवेदकों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है जो विष है। इसके अल्प मात्रा के सेवन से आंखों की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। केवल वैध लाइसेंस प्राप्त दुकानों से सीलबंद बोतलों में ही शराब खरीदें। यदि किसी को लाइसेंसी शराब दुकान या अवैध अड्डों से अवैध मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है अथवा किसी लाइसेंसी शराब दुकान से प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर मदिरा की बिक्री की जाती है तो मोबाइल नंबर 9454465633, 94544 66297, 94544 66298, 9454466299, 9454466300, 8318201046, कंट्रोल रूम लखीमपुर मोबाइल नंबर 8009022200, 05872-252715 कंट्रोल रूम प्रयागराज मोबाइल नंबर 9454466019 पर तत्काल सूचित करें।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *