रिपोर्ट ठाकुर उज्ज्वल सिंह
सीतापुर
(सीतापुर) शासन चाहे जितना जोर क्यों ना लगा ले अपराध समाप्त करने में मगर अपराध तभी समाप्त होगा जब संबंधित अधिकारी इस पर गंभीरता से कार्रवाई करें । मगर शायद सीतापुर के आबकारी विभाग इस मूड में नहीं है कहने को तो कहा जाता है आबकारी विभाग कहीं ना कहीं अवैध रूप से बन रही अथवा बिक रही शराब पर कार्रवाई करती है मगर यह सब दिखावा मात्र होता है। आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के थाना रामकोट क्षेत्र ग्राम सहरसा पूरे मंसूरपुर में खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री की जाती है मगर शायद यह सीतापुर सदर सर्किल की आबकारी निरीक्षक आरती यादव को दिखाई नहीं पड़ रहा है या यूं कहा जाए वह इस कारोबार को देखना ही नहीं चाहती हैं शायद इसलिए कि कहीं ना कहीं उनका इसमें स्वार्थ होगा। मजे की बात तो यह है सीतापुर में इमानदार जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह जैसे अधिकारी की तैनाती है उसके बावजूद भी इस प्रकार से अवैध रूप से शराब एवं कारोबार फल-फूल रहे हो तो यह एक सोचने वाला प्रश्न बनता है। आपकारी विभाग को अवैध शराब के ठिकाने मालूम नहीं है यह कहना गलत होगा क्योंकि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की सूचना बाकायदा आरती यादों को मिलती रहती है मगर शायद वह सूचना देने वाले पर गौर ही नहीं करती है या यूं कहा जाए उस पर गौर करना चाहती भी नहीं क्योंकि हो सकता है जिस क्षेत्र के बारे में उन्हें सूचना दी जा रही है उस क्षेत्र में इनके कुछ जान पहचान के लोग फिलहाल जो भी हो अवैध शराब के कारोबार को लेकर सदर सर्किल निरीक्षक आरती यादव का बोल बाला कुछ ज्यादा ही मजे की बात तो यह है जिले के मुखिया जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज अधिकारी मौजूद है मगर साहिब इन पर कार्रवाई करने से वादी कतराते हैं इसीलिए तो क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। फिलहाल जो भी हो सीतापुर के अधिकारियों ने यह साबित कर दिया है शासन चाहे जो कुछ कर ले होगा वही जो हम चाहेंगे।