सीतापुर पुलिस की सक्रियता के चलते कलेक्ट्रेट कॉलोनी की घटना का सफल,7,84,000/-रुपये नगदी सहित पंद्रह लाख के जेवरात बरामद, 02 अपराधी गिरफ्तार-

रिपोर्ट-उज्ज्वल ठाकुर

सीतापुर जिला अंतर्गत दिनांक -28.08.2021 दिनांक 02.08.2021 को सरोज मिश्रा पुत्र स्व 0 शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी कलेक्ट्रेट कॉलोनी लालबाग थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर ने दो अज्ञात युवकों द्वारा उनके सरकारी आवास का दरवाजा खुलवाकर घर से नगदी व जेवरात लेकर चले जाने तथा उनकी पत्नी को चोट पहुँचाने की सूचना दी थी।

इस संबंध
में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 सं 0 352/21 धारा 307 भादवि बनाम दो व्यक्ति नाम/ पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार सुसंगत धाराओं की वृद्धि की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा घटना के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में 03 टीमों का गठन किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर घटना में अभियुक्त मो 0 फहीम उर्फ शालू उर्फ सुल्तान पुत्र रईस उर्फ
बबलू (पंखे वाले) निवासी नई आबादी गदियाना थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर 2.शुभम प्रजापति पुत्र केशन निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनके पास से घटना से संबंधित कुल 7,84,000/-रुपये नगद, सफेद धातु की 38 अदद बिछिया, 07 जोड़ी सफेद
धातु की पायल, 02 अदद पायल कुंडा सफेद धातु, 02 अदद अंगूठी सफेद धातु, 01 अदद गुच्छा सफेद धातु, 01
सफेद धातु की कमर पेटी, सफेद धातु के 62 अदद सिक्के, 02 कलाई घड़ी, मोती की माला व गुरिया, 04 अदद
पीली धातु के कंगन, 02 अदद हार पीली धातु, 07 अदद चेन पीली धातु, 02 अदद मांग का टीका पीली धातु, 02
अदद कान के झाला पीली धातु, 04 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद मंगल सूत्र का लॉकेट, 01 अदद नथुनी
पीली धातु, 01 अदद टॉप्स पीली धातु, 01 अदद मोबाइल नोकिया, अभियुक्त फहीम उपरोक्त द्वारा अपनी महिला
मित्र को 2,50,000/-रुपये कीमती बैनामा कराए गए प्लॉट के कागजात बरामद किये गये है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका साथी शुभम प्रतिदिन नारियल देने के बहाने घर की गतिविधियों की निगरानी/ रेकी किया करता
था। उन्होने पैसों की लालच में दिनांक 02.08.2021 को कलेक्ट्रेट कॉलोनी में पैदल जाकर ट्रेजरी के एक कर्मचारी
जिनके बारे में उन्होने पहले से जानकारी/ रेकी की थी, उनके घर जाकर डोर बेल बजाकर दरवाजा खुलवाया तथा
दरवाजा खुलने पर अन्दर प्रवेश करके उनपर हमला कर दिया। उनके अचेत होने के बाद घर से नगदी/ जेवरात सहित
अन्य सामान लेकर चले गये।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का चालान अंतर्गत धारा 452/307/394/411 भादवि
कर माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर, आर.पी. सिंह द्वारा अनावरण/ बरामदगी करने वाली संयुक्त
पुलिस टीम को 25,000/ -रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *