रेडक्रास द्वारा अनाथ बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन संस्था को दी गई कोविड राहत सामग्री व हाइजीन किट

REPORTER-SATYA NARAYAN PANDAY


इंडियन रेडक्रास सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा चाइल्ड लाइन संस्था को संस्था में आने वाले अनाथ, विकलांग, मंदबुद्धि बालक बालिकाओं हेतु मास्क, सेनेटाइजर व हाइजीन किट भेंट की गई lआरती श्रीवास्तव जिला कोआर्डिनेटर रेडक्रास खीरी ने बताया कि हाइजीन किट व अन्य कोविड राहत सामग्री इंडियन रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा लखनऊ द्वारा जिला शाखाओं को उपलब्ध करवाई गई हैं

एवं उन्हीं के निर्देशानुसार राहत सामग्री गरीब, असहाय व जरूरमंद लोगों तक पहुचाई जा रही है,इसी क्रम में चाइल्ड लाइन संस्था जो अनाथ, विकलांग व मंदबुद्धि बच्चों को आरंभिक संरक्षण प्रदान करती है उन्हें रेडक्रास द्वारा हाइजीन किट, साबुन, पेस्ट, ब्रश सेनेटरी पैड, ऑयल, मास्क व सेनेटाइजर दिए गए

जिससे कि संस्था में आने वाले अनाथ बच्चों की मदद की जा सके।कार्यक्रम में डॉ रविन्द्र शर्मा, आरती श्रीवास्तव, अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, हर्यंक सिंह, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर अर्जुन त्रिपाठी, काउंसलर विभा सक्सेना, टीम मेंबर, नैमिष मिश्रा, रघुवीर कुमार, प्रियरंजन अग्निहोत्री, सचिन सोनी, प्रियंका कनोजिया, रजनी मिश्रा आदि सम्मिलित रहे ।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *