लखीमपुर खीरी के देवकली रोड के मथना के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट ,दो की मौत

,
आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी के सदर थाना क्षेत्र के देवकली रोड के मथना के पास एक स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई

जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ला मिश्राना निवासी अुनराग रस्तोगी अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर देवकली मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी, बहन नीतू रस्तोगी और अवंतिका रस्तोगी के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।स्कूटी ऑटो से आगे चल रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें अनुराग रस्तोगी की बेटी अवंतिका रस्तोगी (18 साल) की मौके पर ही मौत हो गई और अनुराग रस्तोगी की भांजी 19 वर्षीय नीतू रस्तोगी निवासी शाहजहांपुर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी (16 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *