ब्यूरो चीफ -गौरव बाजपेयी
लखनऊ, 17 अगस्तः इस अवसर पर इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन के यूपी चैप्टर के तत्वधान
में एक साइकिलिंग रैली एवम विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस जन जागरूकता रैली का प्रोफेसर नरसिंह वर्मा ने झंडा दिखाकर शुभारंभ किया। मुख्य कार्यक्रम रूमी गेट पर साइकिल यात्रा के अंत पर हुआ इस कार्यक्रम में डॉ अजय तिवारी अध्यक्ष इंडियन
पोडियाट्री एसोसिएशन (यूपी चैप्टर) द्वारा मरीजों को डायबिटिक फुट के बचाव से संबंधित टिप्स दिए
गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर राजीव अवस्थी द्वारा की गई
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद डायबिटिक फुट, पैर कटने का नंबर एक कारण है हर 20 सेकंड में एक डायबिटिक, पैर कटने के दंश से गुजरता है। कुछ सावधानियों के साथ इसको होने से बचाया जा सकता है
इससे संबंधित जन जागरूकता पैदा करने के लिए दिनांक 17 अगस्त 2021 को नेशनल फुट केयर डे के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में डॉक्टर एन के शंखधर, डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, डॉ संजय अरोड़ा, डॉक्टर एस.सी जोशी, डॉक्टर नरेश राजपाल, डॉक्टर निरुपम प्रकाश, डॉ संजय टंडन, डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने विचार प्रकट किए। भारतीय रेड क्रॉस ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया