reporter shalini sharma
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना की जाए। उन्होंने कहा कि यह मांग बसपा शुरू से ही करती आ रही है और इस मामले में केंद्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो बसपा इसका संसद के अंदर वह बाहर भी जरूर समर्थन करेगी।