रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
लखनऊ थिएटर की महान हस्ती, लेखक, निर्देशक डॉ उर्मिल थपलियाल जी अब हमारे बीच नही रहे । मार्च 2020 में इनके नाट्यनिर्देशन में सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी की नाट्यप्रस्तुति होने वाली थी
लेकिन कोरोना लोकडौन की वजह से नही हो पाया ,काफी दिनों की रिहल्सल सारे कलाकारो ने इनके दिशानिर्देश में किया। उर्मिल सर से काफी कुछ सीखने को मिला
,उनकी जाना हम सभी रंगमंच कलाप्रेमियों के लिए अपूर्णीय छति है। ये कहना है रंगमंच कलाकार , अभिनेत्री ,महासचिव सृजन शक्ति वेल्फेयर सोसाइटी की महासचिव डॉ सीमा मोदी का
विनम्र श्रद्धांजलि, ओम शांति