संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि विपक्ष का सुझाव महत्वपूर्ण होता है बहस काफी मायने रखती है और सार्थक और स्वस्थ रूप से चर्चा होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नियम के मुताबिक हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बैठक के बाद बताया हैं कि मानसून सत्र के मद्देनजर 33 दलों के सदन के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया
और कुल 40 से ज़्यादा नेता इसमें शामिल रहे. कई नेताओं ने अहम मुद्दों पर चर्चा को लेकर अपने सुझाव दिए गए हैं