रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
G न्यूज हमेशा से सत्यपरक खबरों के लिए जाना जाता रहा है हम पुष्टि न करके पड़ताल करने पर विश्वास करते आये है जिस परिप्रेक्ष्य में पीड़ित अनिल जायसवाल जो कि मायानगर में उचित दर विक्रेता है जिनके द्वारा G न्यूज से लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देते हुए पड़ताल करने की गुहार लगाई कि उन्हें कुछ शरारती तत्वों के द्वारा लगातार भिन्न भिन्न प्रकार से परेशान किया जा रहा है ।
वह अपने परिवार का पालन पोषण इसी दुकान के माध्यम से विगत 40 वर्षों से करते आ रहे है लेकिन इन दिनों किसी ने एक वीडियो अपलोड कर दिया जिससे उनकी दुकान को सीज कर दिया गया
उनके द्वारा यह दावा किया गया कि आप स्वयं पड़ताल करे व हमारे कार्डधारक तमाम ग्राहकों से बात करे जो राशन ले रहे जिस पर हमारे G न्यूज संवाददाता ने मौके पर जाकर खास बातचीत की जिस पर उन तमाम कार्डधारकों ने विगत 40 वर्षों से बिना किसी शिकायत के राशन वितरण की बात कही पूरी खबर देखने के लिए हमारे Gramtantra news पर देखे व अपनी बहुमूल्य राय दे।