रिपोर्ट- गौरव बाजपेयी
लखनऊ!स्वास्थ विभाग द्वारा मनमानी तरिके से किये जा रहे स्थानन्तरण के विरोध में लोकबन्धु चिकित्सालय में सुबह से ही डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ ने दो घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करते हुए स्वास्थ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया !
वही चिकित्सालय में ओ.पी.डी सहित समस्त विंग में अचानक हुए कार्य वहिष्कार से भर्ती मरीजो सहित ओ.पी.डी में आये मरीजो को इलाज के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ! लोकबन्धु चिकित्सालय परिवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि , यदि हमारी मांगे न मानी गयी तो 13 जुलाई से आंदोलन तेज कर दिया जाएगा ! जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार की होगी !