रिपोर्ट-सिद्धांत सिंह
कोरोना की द्वितीय लहर में जहाँ मृत्यु का हर जिले में भीषण देखा गया वहीं जिला औरैया में जिलाधिकारी सुनील वर्मा की सजगता व सक्रियता के चलते एवं WHO के मानकों के अनुसार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ
कमिटमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं हेड ऑफ यूरोप विल्हेल्म जेजलर की तरफ से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि एवं यूपी हेड मनोज कुमार के द्वारा दिया गया यह पहले जिलाधिकारी है
जिन्हें यह सम्मान दिया गया है जल्द ही ओरैया रत्न से भी सम्मानित किया जाएगा