चौरसिया महासभा के मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया डाक्टरों को सम्मानित

ब्यूरो गौरव बाजपेयी

चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ मंडल अध्यक्ष द्वारा आज राजधानी लनऊ हॉस्पिटल जो कि केवल कोरोना के लिए घोषित हो गया था जो आज पुनः सार्वजनिक कर दिया गया है।

ओपीडी भी बंद थी जो कि आज खुल गई है। इस अनलॉक के बाद सुनील चौरसिया ने कुछ डॉक्टरों को सम्मानित किया जिसमें आदरणीय
नवनियुक्त डायरेक्टर डॉ एसके पांडे जी को पुष्प देकर सम्मानित किया गया, आदरणीय सीएमएस आरके गुप्ता को पुष्प देकर सम्मानित किया गया ,

डॉक्टर जेपी गुप्ता , डॉक्टर वैद्या इतना ही नहीं स्टाफ नर्स एवं सिस्टर आदरणीय सुमन कुमारी देवी वर्मा ,रजनी कश्यप ,संध्या दुबे, गरिमा श्रीवास्तव , कबूतरा , सुनील यादव पैथोलॉजी ,ब्रह्मा वार्ड बाय, मुरारी वार्ड बॉय एवं केके सचान कुछ मेडिकल स्टोर की कार्यकर्ता नरगिस मेम

मंदाकिनी मिश्रा , किरण तिवारी ,प्रतीक्षा शाक्य ऋषि सोनी एवं हॉस्पिटल के गार्ड जो हमेशा मेहनत करने वाले सभी को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया इतना ही नहीं साथ में 5 मरीज भी दिखाए गए उनके नाम पूजा देवी पत्नी ललित सुनीता चौरसिया व कुलदेवी चौरसिया एवं राजेश शर्मा एवं दीप्ति चौरसिया पत्नी बिपिन चौरसिया को भर्ती करवाया गया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *