ग्राम पंचायत गुलरिया के प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा किया गया भ्रष्टाचार गांव की सड़कें हुई जर्जर

जिला सीतापुर

रिपोर्ट- विकास मिश्रा

जनपद सीतापुर के सिधौली तहसील के थाना क्षेत्र अटरिया के ग्राम पंचायत गुलरिया में मेन सङक जो की गुलरिया गाँव में बीचो-बीच गांव से होकर गुजरती है

जिस सङक पर प्रतिदिन सैकङो लोगों का आवागमन रहता है उस सङक पर लोगों का निकलना इतना जटिल है कि अगर मोटरसाइकिल या साइकिल से बैठ कर निकलना तो बहुत दूर की बात है

पैदल भी निकलने में भी एक बार सोचना पड़ता है इतनी निर्मम व दैनीय और जटिल है बताते चले कि गुलरिया गाँव के प्रधान अवधनरेस यादव का एक पंचवर्षीय मौका निकल जाने के बाद फिर से पुनः जनता द्वारा बङे ही उम्मीद के साथ प्रधान बनाती है

कि अबकी बार नहीं तो अबकी बार सङक सही करवा देगें पर अब तो सङक का नजारा ही दूसरा है एक तरफ कीचड़ और दूसरी ओर गड्ढा जब कोई बङी गाङी या चार पहिया वाहन निकलता है तो लोग देखने के लिए जमावङा इकट्ठा कर लेते और यही देखते रहते की कोई इस खतरे का सिकार न बन जाए ।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *