निगरानी समितियों के साथ नगर निगम में हुई बैठक
रिपोर्ट-योगेश कुमार
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रशासन कसर नहीं छोड़ना चाहती है। नगर निगम निगरानी समिति के साथ महापौर सीताराम जयसवाल नगर में स्टेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव नगर आयुक्त अविनाश सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना समिति के सदस्यों के साथ बैठक लेकर कोरोना को हराने की रणनीति समझाई।
नगर क्षेत्र के सभी वार्ड में हर व्यक्ति का आक्सीजन लेवल मापने व कम आक्सीजन मिलने पर संबंधित व्यक्ति का तत्काल उपचार कराने का निर्देश दिया
बैठक में नगर निगम के सभी वार्डों में प्रत्येक व्यक्ति की सेहत पर नजर रखने को गठित निगरानी समिति को जिम्मेदारी सौंपी। निगरानी समिति सभी सदस्य अपने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करते हुए प्रशासन का मदद करते हुए कोरोनावायरस महामारी को रोकने में अपना अहम योगदान दें जिससे गोरखपुर कोविड 19 मुक्त जनपद बनाया जा सके।
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराकर कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने की रणनीति बताकर काम करने की हिदायत दी है।
समिति सक्रिय कर संबंधित परिवार या व्यक्ति तक मेडिसिन किट पहुंचाने के निर्देश दिए। निगरानी समिति से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने कहा की निगरानी समितियां अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें
कि गली मोहल्ला या घर में कोई व्यक्ति बाहर से आकर सीधे रहना शुरू न करें क्योंकि पहले उनकी बुखार खांसी जुखाम सर दर्द व बदन दर्द की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर प्लस आक्सीमीटर से लोगों की जांच करें तथा बीमार को दवाई देंगे।
गांव या मुहल्ले की हर गली को सैनिटाइज कराएंगे। नियम पालन का पाठ पढ़ाकर खुद व स्वजन को भी सुरक्षित रखने की अपील की।
कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंपल लेने व टीकाकरण का काम भी तेज किया है। कहा कि जानलेवा वायरस से बचाव का तरीका सिर्फ मास्क प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन करना है। खुद सतर्क रहकर ही इंसान अपनी अपनी सुरक्षा कर सकता है नंबर आने के बाद कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करें