एसएसपी ने गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोरखपुर न्यूज़—

रिपोर्ट- योगेश कुमार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अपने मातहतों पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी लाइन अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू अरुण कुमार सिंह सहित अन्य मंदिर पर तैनात जिम्मेदार सुरक्षा कर्मचारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुई संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रतिदिन गोरखपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार व जिला व पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रयत्नशील रहते हुए बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करने की हिदायत दी जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां मुस्तैद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए आने जाने वाले हर व्यक्तियों की तलाशी लीये बेगैर मंदिर परिसर में प्रवेश न दिया जाए आने वाले हर व्यक्ति की गहनता से तलाशी ली जाए उसके बाद ही प्रवेश दिया जाए मंदिर पर आने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही मन्दिर में अंदर प्रवेश दिया जाए बिना मास्क वालों को कानूनी कार्रवाई करते हुए वापस कर दिया जाए सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की हर हालत में सुरक्षा मानकों के अनुसार गहनता से तलाशी ली जाए।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *