रिपोर्ट-योगेश कुमार
मुश्किल के इस घड़ी में हम सबको आमलोगों के साथ मजबूती से खड़ा रहना है: अखिल कुमार (एडीजी)
गोरखपुर । कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सतर्क है.
इसको लेकर एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा ज़ोन के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जनपदों के कोविड कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेटेड मरीजों की सूची प्राप्त कर सभी थानों को प्रेषित करें ।और प्रत्येक बीट पुलिस ऑफिसर को निर्देशित करें
कि अपनें बीट क्षेत्र में रहने वाले होम आइसोलेटेड मरीजों से उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क करेंगे, उनका हालचाल लेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे
कि उनको किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है.,कोई दिक्कत संज्ञान में आने पर थानाध्यक्ष/ क्षेत्राधिकारी की जानकारी में लाया जाएगा जो जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर मरीज की समस्या का निराकरण कराएंगे.
मुश्किल की इस घड़ी में हमें आम जनता के साथ मजबूती से खड़े होना है और उनकी मदद करनी है।